23 March 2025

गंगोत्री नेशनल हाईवे झाला के पास भूस्खलन, देखें वीडियो

0
Screenshot_2024-03-14-19-35-24-97_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

गंगोत्री नेशनल हाईवे झाला के पास भूस्खलन के चलते बंद हो गया था। आज चटक धूप में ही दोपहर करीब 12 बजे हाईवे पर झाला के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ। स्थानीय लोगों ने इस भूस्खलन को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। सूचना पर बीआरओ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां बीते दिनों बारिश व बर्फबारी हुई। जिसके बाद चटक धूप में यहां भूस्खलन हुआ है। हालांकि गनीमत रही है कि उस दौरान कोई वाहन या राहगिर हाईवे से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें:   प्रदेश सरकार की अवैध मदरसों पर लगातार कार्रवाई, उधम सिंह नगर में 16 और हरिद्वार में 2 मदरसे सील

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed