20 October 2025

IAS बंशीधर तिवारी संभालेंगे कुछ समय के लिए शिक्षा विभाग की कमान, यह है वजह

0
Screenshot_2025-02-17-19-57-16-77_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

देहरादून।

 

डीजी विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान के 17 फरवरी से 28 मार्च तक मसूरी की LBS अकादमी में Induction Training Programme में हिस्सा लेने जा रही है। वजह से आईएएस बंशीधर तिवारी को डीजी विद्यालयी शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।

उधर, अपर शिक्षा निदेशक, सीमैट, अजय नौडियाल को बेसिक शिक्षा के निदेशक की जिम्मेदारी दी गयी है।

ये भी पढ़ें:   विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में दिनांक 17 फरवरी से 28

मार्च, 2025 के मध्य आयोजित 126th Induction Training Programme (ITP) में प्रतिभाग करने हेतु अधिकारियों के प्रतिस्थानी अधिकारी नामित करने सम्बन्धी कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1, उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय आदेश संख्या-1/271022/2025 दिनांक 28 जनवरी, 2025 में आंशिक संशोधन करते हुए उक्त कार्यालय-ज्ञाप में दी गयी सूची के क्र०सं०-2 पर अंकित अधिकारी सुश्री झरना कमठान, IAS-2016 के प्रतिस्थानी के तौर पर नामित श्रीमती रंजना राजगुरु (IAS-2010) के स्थान पर श्री बंशीधर तिवारी, IAS-2016, अपर सचिव, सूचना; महानिदेशक, सूचना; उपाध्यक्ष, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को नामित किया जाता है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

 

2-कार्यालय ज्ञाप संख्या-1/271022/2025 दिनांक 28 जनवरी, 2025 को उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *