हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में महत्वपूर्ण बैठक

हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएसआर हॉल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानी दिशा की मीटिंग ली। इस दौरान जिले के सभी विभागों की कई योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिले के तमाम विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। गर्मी के मौसम में पेयजल की शिकायतों पर सख्त नजर आए सांसद ने अधिकारियों को हिदायत दी कि अगर अधिकारियों ने अपनी कार्यशैली नहीं सुधारी तो उन वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहाम कि 23 मई को दोबारा समीक्षा बैठक कर अपडेट रिपोर्ट की जाएगी।
त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद, हरिद्वार