10 September 2024

Haldwani update हजारों पर मुकदमा हुआ दर्ज, करोड़ों का हुआ नुकसान

0

हल्द्वानी के बनभूलपुरा मैं हुई हिंसा के बाद प्रशासन खास सख्त नजर आ रहा है और यही वजह है कि अब 18 नामजद समेत 5000 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है जिसमें से चार हिरासत में है। वही 500 भी बरामद किए गए हैं जिसमें से एक व्यक्ति की मौत बरेली ले जाते समय हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद पुलिस हर उपद्रवी की शिनाख्त कर रही है। और इसके लिए सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ वीडियो रिकॉर्डिंग को भी कब्जे में लेकर पूरी छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें:   केदार घाटी के एक गांव में लगे पोस्टर "रोहिंग्या और गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित" अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इसको लेकर रखी अपनी बात

माहौल अब ना बिगड़े इसके लिए पूरे क्षेत्र में अर्धसैनिक बल के साथ-साथ भारी फोर्स भी लगा दी गई है साथ ही हर वक्त पुलिस प्रशासन अर्ध सैनिक बल के साथ मिलकर फ्लैग मार्च भी कर रही है।

प्रदेश के डीजीपी अभिनव कुमार के अनुसार, उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस UAPA और NSA के तहत कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिस तरह से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया वह इशारा कर रहा है कि यह पूरी घटना साजिश के तहत की गई है। इसकी भी जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें:   देहरादून डीएम ने कुछ दिन पहले ही संभाला कार्यभार, और बीजेपी विधायक ने दे दी नसीहत

वहीं हल्द्वानी और रामनगर के कक्षा 1 से लेकर 12 तक की सभी स्कूल है आंगनबाड़ी केंद्र प्रशासन के निर्देश पर शनिवार यानी कि आज भी बंद रहेंगे। साथ ही हल्द्वानी शहर के साथ-साथ ही प्रशासन के निर्देश पर रामनगर में भी इंटरनेट सेवा को बंद रखा गया है।

 

प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी डीजीपी अभिनव कुमार के साथ घटना क्षेत्र में पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा ले चुके हैं साथ ही समय समय पर निर्देश भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:   शिक्षा विभाग द्वारा दी गई निवर्तमान महानिदेशक "बंसीधर तिवारी" को विदाई

हल्द्वानी के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि नगर निगम को जहां 5 करोड़ का नुकसान हुआ है वहीं एक अनुमान के अनुसार पुलिस को भी एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *