15 February 2025

धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, महत्त्वपूर्ण फैसलों पर लगी कैबिनेट की मुहर

0
IMG-20240101-WA0003.jpg

देहरादून।

 

धामी मंत्रिमंडल ने लिए कई अहम फैसले।

 

बैठक खत्म होने के बाद सूत्रों ने दी जानकारी।

 

 

ऊर्जा विभाग का 2022 का लेखा विवरण पटल पर रखने की मंजूरी

 

रेरा के दो संशोधन को मंजूरी।

 

आवास विभाग में 5 हजार वर्ग मीटर से बड़े को ews फंड जमा करने को मंजूरी।

 

Ews प्रोजेक्ट अब तक केवल 3 मंजिल से ऊपर की मजूरी, लिफ्ट डेवलपर मेंटेन करेगा।

ये भी पढ़ें:   हरिद्वार अर्धकुंभ 2027 को महाकुंभ की तर्ज पर मनाए जाने की उठी मांग

 

 

इंडस्ट्री में राजस्त्री करते वक्त पूरा देना होगा स्टांप, बाद में होगी प्रतिपूर्ति।

 

यूनिवर्सिटी में VC ना होने पर दूसरे विश्वविद्यालय का वीसी संभालेगा चार्ज।

 

जमरानी और सोंग दोनो बांधो को बनाने की मजूरी, निविदा जारी करेगा।

 

सरफेस वाटर के इस्तमाल वाले इलाके में बोरिंग प्रतिबंध।

ये भी पढ़ें:   प्रदेशभर में सीएमओ और CMS के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

 

गैंगस्टर एक्ट में संशोधन, बालशर्म, बंधुवा मजदूरी, मानव व्यपार, भी शामिल

 

13 जिलों में मोबाइल लैब चलाई जाएगी। लैब ऑन व्हील्स के तहत अब जिन स्कूलों में नहीं होगी उनमें मोबाइल लैब से होगी संचालित।

 

कला वर्ग के टीचर के लिए बीएड जरूरी।

 

म्यूजिक के टीचर के लिए संगीत प्रभाकर डिग्री को 6 साल किया गया।

 

Lt संवर्गीय ट्रांसफर एक बार अंतर मंडलीय ट्रांसफर हो पाएगा।

ये भी पढ़ें:   प्रदेशभर में सीएमओ और CMS के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

 

 

टीचर्स को यात्रा अवकाश का प्रस्ताव कैबिनेट भेजा गया। इसे 7 दिन घाटा के 4 दिन करने का प्रस्ताव।

 

चयनित ग्राम विकास अधिकारियों की ट्रेनिंग अब 2 महीनो की सवेतनिक करने की मंजूरी।

 

बद्रीनाथ केदारनाथ में अस्पताल बन कर तैयार, इसके उपकरण लेने के लिए निविदा को 14 दिन से घटाकर 7 दिन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed