8 February 2025

दिल्ली और हरिद्वार से आने वाले वाहनों के जाम से बचेगा देहरादून, जल्द बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर

0
Oplus_131072

Oplus_131072

 

 

देहरादून में ट्रैफिक जाम से ही निजात लाने के लिए रिस्पना और बिंदाल पर प्रस्तावित दो एलिवेटेड रोड के बाद अब करीब 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है।

 

सचिव PWD पंकज कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि हरिद्वार और दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को कनेक्ट करने के लिए यह एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है। जिसकी ड्राइंग फाइनल हो चुकी है। इस पर भारत सरकार की भी सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी है। यह एलिवेटेड कॉरिडोर हरिद्वार से आने वाला ट्रैफिक मोकमपुर फ्लाईओवर से अजबपुर पर उतरेगा, जबकि दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को देखते हुए आशारोड़ी से फोर लाइन एलिवेटेड कॉरिडोर भी अजबपुर पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि एक फोरलेन पोर्शन नेहरू कॉलोनी की तरफ भी आएगा। बताया कि वर्तमान में चार लेने रोड नीचे तो है, लेकिन उस पर ट्रैफिक का ज्यादा दबाव है जिसको देखते हुए यह एलिवेटेड कॉरिडोर प्रपोज किया गया है।

ये भी पढ़ें:   फैला रहे थे सोशल मीडिया पर फर्जी खबर,साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से पहले ही पकड़ लिया पुलिस ने

 

पंकज कुमार पांडे, सचिव PWD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed