8 February 2025

सीएम धामी ने कसा तंज, ठीक हुआ बेचारी evm बच गई

0
Screenshot_2025-01-26-11-41-23-42_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

 

उत्तराखंड में निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं परिणाम आने के साथ ही अब राजनीतिक पार्टियों द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हैं। दूसरी तरफ कई ऐसे हारे हुए प्रत्याशी हैं जो सरकार पर बैलेट पेपर मैं धांधली करवाने का आरोप लगा रहे हैं। इसमें कांग्रेस भी शामिल है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष के आरोपों पर तंज करते हुए कहा कि शुक्र है कि इस बार बेचारी इवीएम बच गई। पूर्व में देखा गया है भारतीय जनता पार्टी जहां पर जीत दर्ज करती थी वहां पर विपक्ष द्वारा इवीएम को दोसी ठहराया जाता है। लेकिन इस बार बैलेट पेपर से मतदान हुए हैं और विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ शेष नहीं बचा है

ये भी पढ़ें:   फैला रहे थे सोशल मीडिया पर फर्जी खबर,साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से पहले ही पकड़ लिया पुलिस ने

 

बाइट -पुष्कर सिंह धामी मुख्य्मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed