आवारा पशुओं का मुद्दा उठा सदन में, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिया जवाब

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन आवारा गौवंश व उनकी गौशाला से संबंधित मुद्दों को विपक्ष के विधायकों ने उठाया। जिस पर पशुपालन मंत्री ने उनके सवालों का जवाब दिया। मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए भी इसके संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में निराश्रित पशुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसके लिए साल 2023 में तीन विभागों शहरी विकास विभाग, पंचायत विभाग ओर पशुपालन विभाग की संयुक्त बैठक में जिम्मेदारी तय की गई थी। उन्होंने बताया कि 65 विधानसभाओं से हमें गौशाला निर्माण का प्रपोजल आया था, जिसमें से शेष 15 ही बाकी है जिनमें जमीनी संबंधी प्रक्रिया की जा रही है जिसे जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद दिया कि इस बार बजट में 18 करोड़ अधिक धन का प्रावधान किया गया है।
सौरभ बहुगुणा, पशुपालन मंत्री