बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब इस दिन रहेंगे उत्तराखंड के दौरे पर
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अब बीजेपी के बड़े नेताओं के उत्तराखंड दौरे शुरू होने जा रहे हैं। प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों में भाजपा खुद को बहुत मजबूती के साथ प्रस्तुत करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। साथ ही बीजेपी ने लक्ष्य रखा है 5 लोकसभा सीटों में बंपर वोट से साथ विजय प्राप्त करना। वहीं इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बीजेपी के कई बड़े नेता एक के बाद एक प्रदेश का दौरा करने जा रहे हैं। और सबसे पहला दौरा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का होने जा रहा है।
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो मार्च को उत्तराखंड दौरा पर आने वाले थे, लेकिन दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारीयों की व्यस्तता के चलते दौरा रद्द हो गया था। नड्डा को हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून में तीन बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होना था। पार्टी ने उनके दौरे की तैयारी भी कर ली थी।
वहीं अब एक बार फिर उत्तराखंड भाजपा ने नड्डा के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा प्रदेश महामंत्री का आदित्य कोठरी ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रस्तावित दौरा अब 9 या 10 मार्च को होना है। वो भी उसका बहुत व्यस्त सैडुअल होगा।
आदित्य कोठारी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा