भाजपा सांसद प्रत्याशी का ढोल-नगाड़ों से स्वागत
टिहरी-
भारतीय जनता पार्टी की टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह का टिहरी विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। नागणी, नई टिहरी, जाखणीधार, अंजनीसैन समेत अनेक स्थानों पर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने पुष्प माला, पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही।समस्त आमजनमानस ने माला राज्य लक्ष्मी शाह को ऐतिहासिक जीत के लिए आस्वस्त किया। ढोल-दमाऊ की थाम पर ग्रामीण थिरकते हुए भी देखे गए।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि हमें इस आम चुनाव में मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है। मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उनके द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनमानस को लाभान्वित कर रही हैं। आज प्रत्येक देशवासी महसूस कर रहा है कि मोदी सरकार देश की तरक्की की गारंटी है। मोदी सरकार देश की खुशहाली की गारंटी है। मोदी सरकार हर गारंटी की पूरी होने की गारंटी है। हम सभी को मिलकर फिर से मोदी सरकार बनानी है।
स्वागत कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल वर्तमान विधायक किशोर उपाध्याय, टिहरी के पूर्व विधायक व मंत्री दिनेश, प्रताप नगर के पूर्व विधायक विजय पवार, पूर्व जिला अध्यक्ष ,पूर्व मंडल अध्यक्ष, वर्तमान मंडल अध्यक्ष, समस्त ब्लॉक प्रमुख ,जिला पंचायत सदस्य, कई ग्राम सभाओं के प्रधान, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, के समस्त पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।