8 February 2025

सांख्य योग फाउंडेशन तथा अनुग्रह परिवार के सौजन्य से श्रीमद् भागवत गीता के चौथे सत्र का आयोजन 

0
IMG-20250202-WA0003

 

आज युवाओं के साथ श्रीमद् भागवत गीता के द्वारा दी गई श्री भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को युवाओं को अवगत कराया गया जिसमें युवाओं को बताया गया कि किस तरीके से आप भगवत गीता का अनुसरण करते हुए नकारात्मक सोच से बहुत दूर रह सकते हो और स्वयं के विकास और स्वयं के विकास के साथ-साथ अपने परिवार समाज व राष्ट्र का निर्माण करने में अपनी‌ अग्रिम भागीदारी निभा सकते हो

ये भी पढ़ें:   भूकंप आने से पहले ही बता देगा अब ये एप, आपदा प्रबंधन विभाग ने IIT रुड़की के साथ मिलकर किया एप तैयार

इस सत्र में आज किस रूप में श्री कृष्णा मौजूद है और किस तरीके से हम सब युवा अर्जुन बनाकर अपने परमात्मा से सीख कर अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं इस पर चर्चा की गई इस सत्र में श्री आयुष थापा श्री विशेष मरवा सुश्री सोनम सुश्री कायरा शर्मा के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक नैंसी तथा डॉक्टर इशा बत्रा मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed