99 नॉट आउट- जानेमाने मनोवैज्ञानिक तथा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मुकुल शर्मा ने किया फिर से रक्तदान

भारत के राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक तथा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मुकुल शर्मा ने आज 99 बार रक्तदान डी ए बी पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी देहरादून में आयोजित रक्तदान शिविर में किया, डॉ शर्मा 18 साल की उम्र से हर 3 महीने में रक्तदान करते आ रहे हैं डॉ शर्मा ने अनगिनत कैंप भी ऑर्गेनाइज किए हैं डॉ शर्मा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइकोमेट्रिक काउंसलिंग, सांख्य योग फाऊंडेशन तथा पुनः आरंभ के के संस्थापक अध्यक्ष हैं
कि आज की रक्तदान शिविर में महंत इंद्रेश ब्लड विभाग की तरफ से अमित चंद्रा जी तथा अति सम्मानित स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर शालिनी सामध्या उपस्थिति रही