2 January 2025

रुड़की में निर्माणाधीन पुल नहर में गिरा, 2023 में सीएम ने किया था शिलान्यास

0

रुड़की में रेलवे पुल के पास पीर बाबा कॉलोनी से स्टेशन जाने के लिए बनाया जा रहा फुट ओवरब्रिज ढह गया। वहीं इस पुल के गिरने के बाद 2012 में हुए पुल हादसे की यादें ताजा हो गई हालांकि इस पुल में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई।

आपको बता दें कि रुड़की में पीर बाबा कॉलोनी से रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए एक पुल का निर्माण मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर किया जा रहा था जिसका शिलान्यास 2023 में मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। लोक निर्माण विभाग को इस पुल को बनाने की जिम्मेदारी मिली थी। हाल ही में गंगनहर में पानी बंद किया गया तो पुल के निर्माण में तेजी आई। ठेकेदार द्वारा पुल का स्ट्रक्चर तैयार कर नहर के ऊपर बांध दिया गया। वहीं बीती रात को नहर में पानी आने के साथ आज सुबह 11 बजे पुल पानी में जा गिरा। गनीमत यह रही कि इस हादसे के वक्त कोई मजदूर पुल के ऊपर कार्य नहीं कर रहा था इसलिए हादसे में किसी जान माल की हानि नहीं हुई लेकिन इस हादसे में 2012 के पुल हादसे को ताजा कर दिया। नगर निगम के सामने बनाए गए पुल का स्ट्रक्चर भी इसी प्रकार बह गया था जिसमें चार मजदूर भी पुल के साथ पानी में बहे थे। वहीं इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी का कहना है कि पुल में कोई नुकसान नहीं हुआ है एक तार खुलने के कारण पुल नीचे गिरा है बाकी सामान सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें:   सिहांवलोकन 2024 : टीम धामी ने लिए ऐतिहासिक फैसले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *