20 April 2025

शहरी विकास मंत्री ने नगर निगम देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत केदारपुरम में एबीसी सेंटर के उच्चीकरण के लिए दिया अपना अनुमोदन

0
Screenshot_2024-10-28-12-10-12-99_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत केदारपुरम में एबीसी सेंटर के उच्चीकरण के लिए अपना अनुमोदन दिया है।

शहरी विकास मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि देहरादून के केदारपुरम में निराश्रित श्वान पशुओं की जनसंख्या नियंत्रण के संचालन के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल कैंपस के उच्चारण किया जाना है। बताया कि इसमें पशु चिकित्सकों के लिए चार आवासीय कक्ष, जिसमें शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड के मोटे अनाज के साथ-साथ कीवी और ड्रैगन फ्रूट को मिलेगा बड़ा मार्केट

उन्होंने बताया कि इसमें मीटिंग हॉल, डाइनिंग हॉल किचन तथा डॉरमेट्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया की भूतल के लिए 372.43 वर्ग मीटर प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों में 87.11 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed