थम नही रहा कांग्रेसी नेताओं का बीजेपी में जाने का सिलसिला, अब इन नेताओं ने थामा बीजेपी का हाथ
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में नेताओं का शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के द्वारा पूर्व विधायक दान सिंह भण्डारी ,पूर्व विधायक महावीर सिंह रागंड, जितेंद्र नेगी, टीका मैखुरी और दिनेश रावत की ज्वाइनिंग करवाई गई। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का कहना है कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के द्वारा जो भी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों से प्रभावित हो रहे हैं, उनको पार्टी में शामिल कराया जा रहा है और यह सिलसिला लगातार जारी है। वही दिनेश रावत का कहना है कि घर वापसी कर वह काफी खुश है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही है, उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है।