बे वजह पुलिस सब इंस्पेक्टर ने अपने काम पर लगे मीडिया कर्मी को धक्का मारकर निकाला, और अब SSP ने किया लाइन हाजिर
देहरादून से एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है वीडियो में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर देहरादून में ही कार्यरत एक मीडिया कर्मी से बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं वीडियो में साफ दिख रहा है कि सब इंस्पेक्टर मीडिया कर्मी को धक्का मारते हुए यह कहते हुए निकाल रहा है कि खुद को मीडिया वाला बता रहा है।
वही यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और वीडियो वायरल होने के बाद अब देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मीडिया कर्मियों की शिकायत पर एक सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। बीते रोज 24 अक्टूबर 2023 को परेड ग्राउंड विजय दशमी पर्व के अवसर पर रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर का वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्राप्त हुआ।इस वीडियो में एक सब इंस्पेक्टर के द्वारा मीडिया कर्मी के साथ उचित व्यवहार न करना पाया गया है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा इस मामले की जांच क्षेत्राधिकार डालनवाला को सौंप दी है।वही रावण दहन के आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ, जिससे मीडिया कर भी भड़क गए और मीडिया कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने पर देहरादून एसएससी ने उप निरीक्षक हर्ष अरोरा को लाइन हाजिर कर दिया है।इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा इस मामले की जांच क्षेत्राधिकार डालनवाला को सौंप दी है।
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब कोई पुलिसकर्मी किसी पत्रकार से बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हो। इससे पहले भी इस तरह की कई सारे वीडियो वायरल हो चुके हैं जहां पर खासतौर पर पुलिसकर्मी मीडिया में काम करने वाले पत्रकारों से बदतमीजी करते हुए नजर आते हैं।