18 January 2025

कांग्रेस नेता आखिर क्यों बैठे अपर निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर के बाहर धरने पर

0
Screenshot_2023-08-30-19-52-43-31_c1ebbaff44ba152fb7f7c2e1f7129fd1.jpg

कांग्रेस ने आज बागेश्वर चुनाव में प्रदेश सरकार के ऊपर सत्ता का दुरुपयोग करके चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन दिया इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी मौजूद न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी सहित प्रतिनिधि मंडल मौजूद था।

वहीं ज्ञापन देने से पहले निर्वाचन अधिकारी से मिलने जो प्रतिनिधिमंडल गया था वह अपर निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर के बाहर ही धरने पर बैठ गया।

कांग्रेस महामंत्री मथुरादत्त जोशी ने बताया कि जब हम अपर निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में बागेश्वर चुनाव से संबंधित एक ज्ञापन देने गए तो हमें कुछ देर हो गई। उनके द्वारा हमें दोपहर 1:15 मिनट का समय दिया गया था जबकि हम 1:20 मिनट पर उनके दफ्तर में पहुंचे। देहरादून में देहरादून का ट्रैफिक कैसा रहता है ये सभी को पता है। सिर्फ कांग्रेस भवन से सचिवालय जाने में ही हमें काफी समय लग गया, जबकि कांग्रेस भवन से सचिवालय बमुश्किल से 400 मीटर की दूरी पर ही होगा। वहीं जब हम 5 मिनट लेट पहुंचे तो अपर निर्वाचन अधिकारी अपने दफ्तर से चले गए ऐसे में हमें मजबूरी में वहां पर धरना देना पड़ा इसके बाद जब वह वापस लौटे तो हमने उन्हें ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *