जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी(पौड़ी) के संविदा कर्मचारी आखिर क्यों कर रहे हैं कार्य बहिष्कार
पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के संविदा कर्मचारी के कार्य बहिष्कार के कारण इंजीनियरिंग कॉलेज में अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। संविदा कर्मचारी ठेकेदारी प्रथा के तहत आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से रखे जाने के निर्णय को लेकर विरोध कर रहे हैं। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम उनका काम वेतनमान दिया जाएगा जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। आज जिलाधिकारी द्वारा कॉलेज प्रशासन तथा संविदा कर्मचारियों की बातों को सुना गया।
जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा संविदा कर्मचारियों से शासन से मिली अनुमति के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज की वित्तीय व्यवस्था को देखते हुए आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से संस्थान में लगने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया की ज्वाइनिंग के बाद उनका पक्ष शासन में रखा जाएगा। वही हड़ताली कर्मचारी सुनील सिंह कहा की बैठक के बाद भी अपने साथियों के साथ विचार करके अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे।