13 November 2024

उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, सोशल मीडिया में करते थे दोस्ती फिर बनाते थे अपना शिकार

0

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशो के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालो पर सख्ती कार्यवाही कर पुलिस महानिदेशक द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये है । वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा फेसबुक व व्हट्सएप पर विदेशी नागरिक बनकर दोस्ती कर गिफ्ट भेजने का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है । इसी क्रम में एक प्रकरण कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार पर शिकायत प्राप्त हुयी जिसमें शिकायतकर्ता राजकुमार निवासी लक्सरी वार्ड नम्बर 5 कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को फेसबुक व वट्सएप के माध्यम से सम्पर्क कर कैथोलिक नन बताते हुए दोस्ती कर चैट कर व शिकायतकर्ता के काम से प्रभावित होकर गिफ्ट (घड़ी,आईफोन 13, आई पैड, एप्पल लैपटॉप सोनी की माला व 50000 डॉलर) भेजने का लालच देकर पार्सल को इन्टरनैशल एयरपोर्ट पर भिजवाना व पार्सल छुड़वाने हेतु भिन्न-2 ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 15,71,820/- रु0 की धोखाधडी कर लेने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार पर मु0अ0स0 1035/22 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना मुख्यालय के आदेशानुसार साइबर थाने के निरीक्षक विकास भारद्वाज के सुपुर्द की गयी।अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गठित टीम द्वारा विस्तृत तकनीकी जांच के बाद संदिग्ध अभियुक्त का बहराइच उ0प्र0 से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें दिनांक 09.10.23 को टीम द्वारा 02 अभियुक्त गण 1. शिवम तिवारी पुत्र मुल्कराज तिवारी निवासी ग्राम फकरपुर बहराइच थाना फकरपुर जनपद बहराइच उ0प्र0 उम्रः- 22 वर्ष तथा 2. रामनरेश पुत्र मिश्री लाल निवासी ग्राम परसीपुरवा थाना मुर्तीआ जनपद बहराइच उ0प्र0 उम्रः- 23 वर्ष को गैर प्रान्त उ0प्र0 के बहराइच से गिरफ्तार किया गया था । तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में गिरफ्तार अभियुक्तों के दो अन्य सदस्य 1. दीपू वर्मा पुत्र राममूर्ति वर्मा निवासी ढपाली पूर्वी, निकट विक्की कबाड़ी की दुकान, भगवानपुर बहराईच उ0प्र0 उम्रः- 28 वर्ष तथा 2. दलीप गिरी पुत्र सत्यदेव गिरी निवासी ग्राम सिरजापुर पो0 रमपुरवा थाना हरदोई, बहराईच उ0प्र0 उम्रः- 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गण से घटना में प्रयुक्त 01 लैपटॉप, 05 पासबुक विभिन्न बैंकों की, 13 डबिट कार्ड विभिन्न बैंकों के, 05 चैक बुक, 01 कार्ड स्कीमर, 01 आधार बायोमैट्रिक डिवाईस, आधार कार्ड / पैन कार्ड आदि बरामद किये गये ।*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 श्री आयुष अग्रवाल महोदय द्वारा बताया गया कि सम्बन्धित मामलें में टीम द्वारा 04 अभियुक्तो को विगत दिवस बहराइच से गिरफ्तार किया गया था, इन अभियुक्तो की गहनता से जाँच करने पर इनसे प्राप्त मो0 नं0 व बैंक खातो आदि का विश्लेषण किया गया तो पाया गया कि देशभर में 913 मामलों में 46 मुकदमें पंजीकृत किये गये है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध सम्पूर्ण भारतवर्ष में निम्न मामलों/मुकदमों की सूची इस प्रकार है- उत्तकर प्रदेश -255 – 5, तेलंगना -85 – 28, राजस्थान – 77, महाराष्ट्रि -58 – 1, दिल्ली – 58 – 1, गुजरात -54 – 1, तमिलनाडु -49 – 6, हरियाणा -39 – 1, बिहार – 33, वेस्ट बंगाल – 26 – 1, मध्यल प्रदेश – 24, छत्तीसगढ़ – 21 – 1, पंजाब – 20, कर्नाटक -18, ओड़ीशा -13, आंध्र प्रदेश – 13, झारखंड -13, उत्तराखंड -13, चण्डीगढ़ – 10 – 1, असम – 9, केरल -9, त्रिपुरा -6, हिमाचल प्रदेश – 3, गोवा – 2, अरुणाचल प्रदेश-02, दादर व नागर हवेली – 1 मणिपुर -1, अण्डमान व निकोबार – 1**अभियुक्तों के विरुद्ध जिन राज्यों में सबसे ज्यादा आपराधिक मामलें पाये गये वो निम्न प्रकार हैः– *उत्तर प्रदेश राज्य में 255 मामलों में 5 अभियोग, तेलंगना राज्य में 85 मामलों में 28 अभियोग, राजस्थान राज्य में 77 मामले, तमिलनाडु राज्य में 49 मामलों में 6 अभियोग। इसी तरह अन्य शेष राज्यों में कुल 913 मामले और लिंक।*अपराध का तरीका:-*अभियुक्तगण द्वारा सोशल मीडिया साईट फेसबुक व व्हटस्एप पर फर्जी प्रोफाईल तैयार कर दोस्ती करते हुए स्वंय को विदेशी नागरिक बताकर महँगे गिफ्टों को भेजने का लालच देकर पार्सल को एयरपोर्ट से छुडाने हेतु विभिन्न शुल्कों के नाम पर धोखाधड़ी से भिन्न-भिन्न लेन देन के माध्यम से धनराशि प्राप्त करते है व धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है । अभियुक्तगणो द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम, सोशल मीडिया प्रोफाईल तथा फर्जी खातों का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त गण दीपू वर्मा व दलीप गिरी द्वारा बताया गया कि वह दिल्ली / एनसीआर में विभिन्न नाईजीरिन गिरोह को फर्जी बैंक खाता खोलकर देते है जिससे देश भर में साईर ठगी का संगठित रूप में अपराध किया जा रहा है । गौरतलब है कि साईबर थाना देहरादून द्वारा इस वर्ष देश के सबसे बड़े नाईजीरियन गिरोह पर कार्यवाही के क्रम में एक ही अभियोग में 08 नाईजीरियन के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर ऐसे विदेशी गिरोह पर अंकुश लगाने हेतु कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।*गिरफ्तार अभियुक्त गण का नामः-1. दीपू वर्मा पुत्र राममूर्ति वर्मा निवासी ढपाली पूर्वी, निकट विक्की कबाड़ी की दुकान, भगवानपुर बहराईच उ0प्र0 उम्रः- 28 वर्ष 2. दलीप गिरी पुत्र सत्यदेव गिरी निवासी ग्राम सिरजापुर पो0 रमपुरवा थाना हरदोई, बहराईच उ0प्र0 उम्रः- 25 वर्ष3. शिवम तिवारी पुत्र मुल्कराज तिवारी निवासी ग्राम फकरपुर बहराइच थाना फकरपुर जनपद बहराइच उ0प्र0 उम्रः- 22 वर्ष 4. रामनरेश पुत्र लाल निवासी ग्राम परसीपुरवा थाना मुर्तीआ जनपद बहराइच उ0प्र0 उम्रः- 23 वर्ष

ये भी पढ़ें:   वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक मुकुल शर्मा और संस्था संख्य योग फाऊंडेशन ने अभी तक दिलाई 50 हजार युवाओं को एक बड़ी शपथ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड श्री आयुष अग्रवाल द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । साथ ही, सभी से अपील है कि वे फर्जी निवेश ऑफर जैसे Youtube like सब्सक्राइब, टेलीग्राम आधारित निवेश वेबसाइट ऑफर में निवेश न करें व किसी भी अन्जान व्यक्ति के सम्पर्क में न आये अथवा न ही किसी भी अन्जान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें। किसी भी प्रकार के ऑनलाईन जॉब हेतु एप्लाई कराने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें व शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें।

ये भी पढ़ें:   वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक मुकुल शर्मा और संस्था संख्य योग फाऊंडेशन ने अभी तक दिलाई 50 हजार युवाओं को एक बड़ी शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed