4 December 2024

उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी राज्य सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न संस्कृत प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारम्भ

0

उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी राज्य सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न संस्कृत प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ रा० बा० इ० कॉ० कौलागढ़ खण्ड सहसपुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राम विनय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अर्चना डिमरी के करकमलो द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं सुचारू रूप से सम्पन्न कराए जाने में अतिथि निर्णायकों की विशेष भूमिका रही। सविता कपूर, विधायक कैंट के द्वारा विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। संस्कृत समूहमान प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में श्रीमद्दयानन्द आर्य ज्योतिर्मठ गुरूकुल पौधा प्रथम, रा० बा० इ० कॉ० कौलागढ़ द्वितीय तथा मसूरी गर्ल्स इ० कॉ० तृतीय स्थान पर रहे। वाद-विवाद में हर्षित व प्रज्जवल गुरुकुल पाँधा प्रथम रहे। श्लोकोच्चारण कनिष्ठ वर्ग में गुरूकुल पाँधा के हर्षित पन्त प्रथम, पूर्णिमा थापा रा० पू० मा० वि० गल्जवाड़ी द्वितीय तथा कु० आँचल रा० बा० इ० कॉ० कौलागढ़ तृतीय रही। आशुभाषण में आरव, गुरूकुल पाँधा ने प्रथम तथा वन्दना वर्मा, रा० बा० इ० कॉ० कौलागढ़ ने द्वितीय स्थान पाया संस्कृत नाटक में कौलागढ़ से ही प्रतिभाग किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ वर्ग में समूहगान प्रतियोगिता में गुरूकुल पौधा प्रथम, मसूरी गर्ल्स इ० कॉ० द्वितीय तथा रा० बा० इ० कॉ० कौलागढ़ तृतीय रहे। नृत्य में गुरू राम राय भाऊवाला प्रथम स्थान पर कॅण्ट कन्या इ० कॉo ने द्वितीय तथा रा० इ० कॉ० गजियावाला ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। आशुभाषण वरिष्ठ वर्ग में गगन गुरूकुल पौधा ने प्रथम स्थान, कँट कन्या इ० बा० इ० कॉ० से मुस्कान वर्मा ने द्वितीय स्थान तथा पूजा रा० बा० इ० कॉ० कौलागढ़ ने तृतीय स्थान पाया।श्लोकोच्चारण वरिष्ठ वर्ग में ऋषि आर्य, गुरूकुल पौधा ने प्रथम, शिवानी नेगी, मसूरी गर्ल्स ने द्वितीय तथा सुधा रा० बा० इ० कॉ० ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद में गुरूकुल पाँधा ने प्रतिभाग किया। सभी विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किये गए।

ये भी पढ़ें:   जौनसार की पहली फीचर फिल्म "मैरै गांव की बाट", फिल्म को लेकर अभी से लोगों में उत्साह

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सहसपुर, प्रधानाचार्य रा० बा० इ० कॉ० कौलागढ़, प्रधानाचार्या रा० इ० कॉ० छरबा, पार्षद समिधा गुरूंग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की खण्ड संयोजिका शिवानी पेटवाल, तथा विद्यालय स्टाफ के सहयोग से प्रतियोगिताएं सुचारू रूप से संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed