उत्तराखंड के लिए गर्व का पल, मैरै गाँव की बाट’ फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय के लिए अभिनव चौहान को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया सम्मानित

नई दिल्ली में आयोजित ‘विजन आफ इंडिया’ के अंतर्गत ‘विकसित भारत 2047’ कार्यक्रम में पहली जौनसारी फिल्म ‘मैरै गाँव की बाट’ फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय के लिए अभिनव चौहान को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अभिनव चौहान ने इस फिल्म में कमाल का अभिनय किया है और फिल्म के माध्यम से उत्तराखंड के जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर की बहुत ही अद्भुत लोक संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।
बता दें कि फिल्म ‘मैरै गाँव की बाट’ मद्मठ्ठ अभिनव चौहान ने मुख्य अभिनेता की भूमिका निभायी है। यह उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह गढ़वाली सुपरहिट फिल्म ‘असगार’ में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं।
अभिनव की मुख्य भूमिका वाली असगार का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट जूडस से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अभिनव ने ऐन मेरी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की। फिर इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन ऑनर्स करने के लिए उन्होंने दिल्ली विवि के रामजस कॉलेज में दाखिला लिया। यही उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट भी था। पढ़ाई के साथ-साथ जनसरोकार से जुड़ी एक शॉर्ट फिल्म बनाकर उन्होंने अपने भविष्य की दिशा भी तय कर दी।