20 September 2024

सीएम धामी का ट्वीट केंद्रीय स्वास्थ मंत्री ने किया रिट्विट और कह दी ये बात

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश से ‘आयुष्मान भव’ अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर प्रदेश भर में शिविर लगा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग खुद स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव कर रहे हैं वहीं इन स्वास्थ्य शिविरों में अभी तक हजारों की संख्या में आम लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक तो किया ही जा रहा है साथ ही स्थानीय लोगों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:   हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नकली नोट के गिरोह को किया गिरफ्तार

और इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

सीएम धामी ने X में एक पोस्ट लिखी है जिसमे उन्होंने बताया है की

‘आयुष्मान भव’ अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ ही स्थानीय लोगों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।’आयुष्मान भव’ अभियान के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का स्वप्न साकार होता दिखाई दे रहा है।#AyushmanBhav

ये भी पढ़ें:   देहरादून जिले में बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए सवा करोड़ रुपए का फंड हुआ जारी, क्या अब रुकेगी भिक्षावृति?

वहीं सीएम धामी की पोस्ट को खुद केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रिट्विट किया है और उन्होंने रिट्विट में लिखा है।

पूरे देश में #AyushmanBhav अभियान के अंतर्गत लगायें जा रहे हेल्थ मेलों के माध्यम से लाखों लोग विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।मुझे खुशी है की उत्तराखंड में सेवा पखवाड़ा के तहत लोग इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें:   अंकिता बिटिया जो इस दुनिया में नही है, उसको बदनाम करना बंद करे कांग्रेस- महेंद्र भट्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed