2 July 2025

केदारनाथ में बीजेपी के जीत के ये हैं हीरो, ग्राउंड में जनता को समझाया और अपना माहौल बनाया

0
IMG-20241116-WA0048

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं जहां पर भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत हासिल की है… आशा नौटियाल को कुल 23 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं… वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत को 18 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं…

 

 

वहीं जब इस पूरे इलेक्शन को देखा जाए तो बीजेपी के लिए इस दौरान कई बड़े हीरो बनकर सामने आए हैं…

 

जीत का बड़ा श्रेय बीजेपी की प्रत्याशी आशा नौटियाल को तो जाता ही है.. जिनकी लोकप्रियता केदार घाटी में देखने के लिए मिली.. इसके साथ ही उनका हर व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार भी बीजेपी के लिए बहुत काम आया… साथ ही महिलाओं ने आशा नौटियाल के नाम पर जमकर बीजेपी को वोट दिया… और यही सब रहा कि बीजेपी ने उपचुनाव में केदारनाथ विधानसभा में जीत हासिल की..

 

आशा नौटियाल के साथ बीजेपी के कुछ बड़े पदाधिकारी और सरकार के मंत्री हर समय खड़े रहे. 

ये भी पढ़ें:   “अब दौड़ सिर्फ मैडल की नहीं… ज़िंदगी की है” – 16 साल की एथलीट वंदना की आपसे एक करुण पुकार

 

बीजेपी की प्रत्याशी आशा नौटियाल के साथ-साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी केदारनाथ में जमकर पसीना बहाया… ऐसे समय पर जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कई सारे ऐसे फीडबैक मिल रहे थे जिसमें उनको कहा जा रहा था कि आप कम से कम केदारनाथ में जनसभाएं कीजिए…केदारनाथ की जनता cm धामी और सरकार के नाराज है.. इसके साथ ही आम लोगों से भी कम से कम मिलिए… बावजूद इसके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद पर भरोसा जताया और उन्होंने आम जनता के बीच में जाकर आशा नौटियाल के लिए जमकर वोट मांगा… युवा वोटरों के साथ-साथ महिला वोटरों ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बातों पर भरोसा जताया…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ सबसे ज्यादा इस बात को लेकर की जानी चाहिए कि जिस वक्त कैंडिडेट का चयन हो रहा था तो भाजपा के सामने कई सारी चुनौतियां थी…बावजूद उसके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और संगठन ने आशा नौटियाल पर ही दाव खेला… मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव को किसी भी तरह से हल्के में नहीं लिया… हर समय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केदारनाथ की जनता और अपनी प्रत्याशी को आगे रखा… इसके साथ ही जनसभाओं में उन्होंने केदारनाथ यात्रा को लेकर भी अपनी बात रखी उन्होंने कसम भी खाई कि हमारी सरकार ने किसी भी तरह से यात्रा को प्रभावित होने नहीं दिया… और यह एक बड़ी वजह रही की केदारनाथ की जनता ने उन पर भरोसा जताया…

ये भी पढ़ें:   टिहरी गढ़वाल के गांव भंडाली में निर्विरोध चुना गया ग्राम प्रधान

 

दूसरे नंबर पर कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने भी पूरे चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान बहुत मेहनत की.. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कदम से कदम बढ़ाते हुए सौरभ बहुगुणा ने जमकर आम लोगों के बीच में जाकर प्रचार प्रसार किया… सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ विधानसभा के गांव गांव में जाकर आम लोगों से मुलाकात की छोटी-छोटी जनसभाएं की और सरकार के पक्ष में माहौल बनाया…इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे…

ये भी पढ़ें:   कांवड़ मार्ग में स्थित खाद्य की दुकानों के मालिकों के लिए धामी सरकार का फरमान

 

बीजेपी के विधायक दुर्गेश लाल ने भी जमकर प्रचार प्रसार किया उन्होंने कई गांव में भ्रमण किया और लोगों से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा इस दौरान दुर्गेश लाल ऐसे गांव में भी गए जो काफी दूर थे…

 

भाजपा संगठन ने भी इस पूरे चुनाव प्रचार प्रसार में जमकर मेहनत की… खासतौर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी जिन्हें इस चुनाव की जिम्मेदारी भाजपा संघटन और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दी गई थी उन्होंने बहुत ही अच्छी रणनीति के साथ पूरे चुनाव को संभाला… आदित्य कोठारी ने न सिर्फ बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से लेकर संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कई बार की.. इसके साथ ही मीटिंग की और उसका ही फल रहा कि बीजेपी की प्रत्याशी ने अब जीत हासिल कर ली है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed