पहाड़ों में जमकर हो रही बर्फबारी, पर्यटक खुश तो आम लोग परेशान
![Screenshot_2024-12-28-11-09-25-57_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817](https://himalayanthought.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_2024-12-28-11-09-25-57_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817-1024x480.jpg)
चकराता लोखंडी में बीते 2 दिन से बर्फबारी देखने को मिल रही है…जिसके चलते अब सड़को पर वाहनो को चलाना मुश्किल हो रहा है…
सड़को पर बर्फ की मोटी चादर चढ़ चुकी है… जिस कारण वाहनों के टायर स्लिप हो रहे है…पर्यटक अपनी गाड़ियों को भरी बर्फबारी में हाथों से धकेलकर साइड में करते दिखाई दे रहे है…
दूसरी तरफ पर्यटक बड़ी संख्या में चकराता लोखंडी घूमने निकल रहे है…लेकिन अब बारिश की तरह बरस रही बर्फ कही न कही लोगो के लिए मुसीबत बनती हुई नजर आ रही है…