टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने किया देश-प्रदेश की महिलाओं का अभिनंदन
देशभर में आज महिला दिवस का धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर आज बन्नू स्कूल ग्राउंड में टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने सशक्त नारी समृद्धि नारी, नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
माला राजलक्ष्मी शाह देश प्रदेश और जिला देहरादून की समस्त मातृ शक्ति का हार्दिक अभिनंदन एवं वंदन किया ।
इस दौरान उन्होंने मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए कहा
नारी नारायणी है। सृष्टि की रचनाकार है। समाज की रीढ़ है। परिवार की समृद्धि का कारक एवं नई पीढ़ी का आधार है।
नारी अथाह शक्ति एवं आत्मविश्वास से भरी हुई है। बस उसे अपनी शक्ति का आभास होना चाहिए।
नारी को उसकी शक्ति और सामर्थ्य का आभास देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करवाया है।
आज महिलाएं जल, थल और नभ में अपनी सामर्थ्य का परिचय दे रही हैं। शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा, व्यापार, सहकारिता हर क्षेत्र में महिलाएं बेहतर सेवाएं देश – प्रदेश में दे रही हैं।
आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने एवं प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी ने अनेक योजनाओं के माध्यम से नारी को शसक्त बनाने का कार्य किया है। जैसे
33% आरक्षण देकर महिलाओं को शसक्त करने का कार्य किया है।
बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के माध्यम से समाज को जागरुक बनाने का काम किया ।
मुस्लिम महिलाओं के लिए 3 तलाक पर कानूनी पाबंदी लगाई ।
उज्ज्वला योजना के माध्यम से मातृ शक्ति को धुएं से मुक्ति दिलाने का कार्य मोदी सरकार ने किया है।
स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से नारी को समृद्ध एवं शसक्त बनाने का कार्य किया है।
लखपति दीदी के माध्यम से मातृ शक्ति का लखपति बनने का सपना साकार हुआ है।
सुकन्या योजना के माध्यम से बेटियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है।
इसके अलावा भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अनेक योजनाओं के माध्यम से मातृ शक्ति का ख़्याल मोदी जी और धामी जी रख रहे हैं।
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि यही समय है, सही समय है।
हमें लोकसभा चुनाव में मोदी जी को पांच कमल उत्तराखंड से उपहार स्वरूप भेंट करने हैं।
अत: आप सभी आज से ही इस ऐतिहासिक महाअभियान के लिए संगठित और संकल्पित हो जाएं।
मुझे नारी शक्ति पर पूर्ण विश्वास है । कि आप एक एतिहासिक रिकॉर्ड मतो के साथ उत्तराखंड से पांचो सांसदों को विजय बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे ।
कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल , विधायक सविता कपूर , विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, सहदेव पुंडीर , महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहें।