प्रवक्ताओं की हुई जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पद पर तैनाती
देहरादून। माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-नवसृजित, उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या 317/xxiv- नवसृजित/18-13 (05)/2016 दिनांक 15 अक्टूबर, 2018 के अनुपालन में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड, देहरादून के आदेश संख्याः Prog. & Moni/155/VIII-1(03)-4/2021-22/2022 दिनांक 23 अगस्त, 2022 के द्वारा काउंसलिंग के आधार पर निम्नांकित को उनके नाम के सम्मुख कॉलम संख्या-04 पर अंकित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रवक्ता पद पर पदस्थापित किया जाता है।