22 November 2024

उत्तराखंड शासन में 17 IAS अधिकारियों के विभागों में हुए फेरबदल. देखें पूरी लिस्ट.

0

Oplus_131072

उत्तराखंड शासन में 17 IAS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल हुआ है..

 

दिलीप जावलकर से गृह विभाग हटाकर, सहकारिता की जिम्मेदारी

 

सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को फिर से पशुपालन मत्स्य और दुग्ध विकास की जिम्मेदारी

 

रंजीत कुमार सिंह से आपदा विभाग हटाया, दिया गया सचिव तकनीकी शिक्षा

 

रविनाथ रमन से तकनीकी शिक्षा हटाया गया है

 

हरिश्चंद्र सेमवाल से पंचायती राज विभाग हटाया गया, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के साथ आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी

 

चंद्रेश यादव से संस्कृत शिक्षा और महिला सशक्तिकरण विभाग हटाकर, पंचायती राज विभाग दिया

 

बृजेश कुमार संत से समाज कल्याण विभाग के सचिव और आयुक्त पद को वापस लिया गया है, सचिव परिवहन और आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी मिली है

 

नीरज खैरवाल से नियोजन विभाग हटा, सचिव समाज कल्याण आयुक्त, समाज कल्याण की जिम्मेदारी मिली

 

सुरेंद्र नारायण पांडे से आवास विभाग हटाया गया, कृषि विभाग की जिम्मेदारी मिली है

 

विनोद कुमार सुमन को सचिव वित्त, सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है

 

आईएफएस अफसर पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव जलम की भी जिम्मेदारी मिली

 

Oplus_0
Oplus_0
Oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *