उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री का प्रयागराज दौरा, आगामी 2027 कुंभ की दृष्टि से अहम- प्रेमचंद अग्रवाल

उत्तर प्रदेश में भव्य कुंभ चल रहा है जिसमें देश के 65 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई इसी बीच उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी प्रयागराज पहुंचे और वहां डुबकी लगाने के साथ साथ आगामी 2027 में धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले कुंभ को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक की। मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रयागराज जाकर उन्होने वहां डुबकी लगाई और वहां जो व्यस्थाएं थी वो बहुत अच्छी है क्योंकि आने वाले 2027 में हरिद्वार में भी कुंभ लगना है इसलिए यहां की व्यवस्थाओं को देखा गया है अधिकारियों के साथ बैठक की और देश के तकरीबन 65 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई जो एक रिकॉड है हरिद्वार में होने वाला कुंभ भी भव्य होगा।
प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार