23 August 2025

ऋषिकेश में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कांग्रेस से लेकर भारत के बढ़ते प्रभाव पर रखी अपनी बात

0
Screenshot_2024-04-11-13-29-16-93_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

मां गंगा के सानिध्य के बसे 4 धामो के द्वार ऋषिकेश में इतनी बड़ी विशाल संख्या और उत्साह उमंग के साथ आप आशीर्वाद देने आए हैं मैं आप सब का आभारी हूँ

हमारे यहां उत्तराखंड में देव भूमि हैं।

जब जब देश मे कमजोर और अस्थिर सरकार रही हैं तब तब दुश्मनों ने फायदा उठाया हैं।

आज भारत मे मजबूत सरकार हैं इसलिए आतंकवादियों को घर मे घुसकर मारा जाता हैं।

भारत के तिरंगा युद्ध क्षेत्र में सुरक्षा की गारण्टी बन जाता हैं।

यह मजबूत सरकार हैं जिसने आर्टिकल 370 खत्म करने का काम किया ।

यह भाजपा की मजबूत सरकार हैं जिसने तीन तलाक का मजबूत कानून बनाया

इसने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 फीसदी आरक्षण दिया हैं।

ये भी पढ़ें:   देहरादून से दुबई के लिए 1.2 मीट्रिक टन गढ़वाली सेब (किंग रोट) की पहली परीक्षण खेप रवाना

कांग्रेस की सरकार होती वन रैंक वन पेंशन लागू नही होती । लेकिन यह मोदी ने कर दिखाया।

यह मोदी हैं जिसने वन रैंक वन पेंशन को लागू करके एक लाख करोड़ से ज्यादा उनके खाते में पंहुचा दिया हैं।

कांग्रेस के कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर नही बना पाई , आज पूरी सीमा पर आधुनिक सड़के और सुरंगे बन रही है।

मेरे मुंह से अचानक ही निकला था यह दशक उत्तराखंड का दशक हैं। हमारी सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी हैं इसमे सबसे बड़ी भूमिका यात्रा की हैं यात्रा के धामो की हैं।

ये भी पढ़ें:   सीएम धामी ने जितेंद्र आत्महत्या मामले में जताया दुःख

उत्तराखंड वालो के लिए मैं आपके घर का हूँ , मैं पुराने चेहरे देख रहा था। आप लोगो से मेरा निकट का नाता रहा हैं यह मेरा सौभाग्य रहा हैं।

सरकार उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही हैं। देश के किसी भी कोने से पर्यटको के लिए उत्तराखंड के कोने कोने में पहुचने में आसान होना चाहिए ।

ऋषिकेश कर्ण प्रयाग की रेलवे लाइन पर काम चल रहा हैं। दिल्ली से देहरादून से दूरी भी सिमट रही है।

मानस खंड के तीर्थ स्थानों जैसे आदि कैलाश , और ओम पर्वत के लिए हेलिकॉप्टर की सेवा शुरू कर दी गई हैं।

चार धामो को 900 किलोमीटर के हाईवे से जोड़ा जा रहा हैं।

ये भी पढ़ें:   डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का होने जा रहा है आगाज़, लेकिन पुलिस के खिलाड़ी क्यों हैं नाराज़

यह काम इसलिए हो रहा हैं क्योंकि बीजेपी की नीयत सही हैं जब नियत सही होती हैं तो नतीजे भी सही मिलते हैं।

पिछले वर्ष 20 लाख यात्री केदारनाथ यात्रा के लिए आये हैं।

पर्यटन का विस्तार केवल एक सेक्टर का नहीं इसका मतलब हैं रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर ..

उत्तराखंड के स्टार्टअप की खबरें आती हैं नौजवानों ने एक हज़ार से ज्यादा स्टार्टअप शुरू किए हैं। 500 से ज्यादा स्टार्टअप का नेतृत्व हमारी बेटियां कर रही हैं गर्व होता हैं इन बातों पर।

जब कांग्रेस की सरकार थी तब गरीब और नौजवान का पैसा बिचौलिए खा जाते थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed