15 October 2025

एक बार फिर से हरक का मोह कांग्रेस से हुआ भंग, और बीजेपी की आ गई याद। बीजेपी में वापसी के लिए सज गया है मंच

0
Screenshot_2024-04-03-10-16-25-24_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर से कांग्रेस को छोड़ भाजपा में वापसी करने जा रहे हैं। हरक सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़ दी थी और अपनी पुत्रबहु के साथ कांग्रेस में वापसी कर दी थी। हरक सिंह रावत ने जब बीजेपी को छोड़ा था तो उस समय उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर डीपीआरओ का आदेश रद्द, जांच के निर्देश

वहीं उन्हें यकीन था की कांग्रेस लोकसभा चुनाव में उन्हें और उनकी बहु अनुकृति गुसाईं को टिकट देगी, लेकिन ऐसा हुआ नही। कांग्रेस ने सिर्फ अनुकृति गुसाईं को विधानसभा का टिकट दिया। इसके बाद कांग्रेस में हरक सिंह रावत के साथ भेदभाव होता रहा। और कांग्रेस के कई नेता दबी जुबान में हरक सिंह रावत का विरोध भी करते हुए नजर आए।

वहीं अब लोकसभा चुनाव आ चुके हैं, हरक सिंह रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट भी मांग रहे थे। लेकिन कांग्रेस ने एक बार फिर से उन्हें टिकट नही दिया। जिसके बाद हरक सिंह रावत की बहु ने कांग्रेस छोड़ दी और आज वो हरक सिंह रावत के साथ बीजेपी में वापसी करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड कैबिनेट बैठक हुई खत्म, लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले

कुछ समय पहले जब हरक सिंह रावत ने बीजेपी को छोड़ा था तो बीजेपी हाई कमान ने हरक की वापसी को लेकर साफ मना कर दिया था। लेकिन राजनीति में सब कुछ संभव है और अब हरक सिंह रावत बीजेपी में वापसी करने जा रहे हैं आज दोपहर 1 बजे वो बीजेपी में वापसी कर लेंगे।

ये भी पढ़ें:   वायरल पत्र का सीएम धामी ने लिया संज्ञान : दिए जांच के निर्देश

 

अब देखना होगा कि हरक सिंह रावत कितने समय तक भाजपा में बने रहते हैं। क्योंकि हरक सिंह रावत का इतिहास अगर देखा जाए तो वह उत्तराखंड में सबसे ज्यादा पार्टी बदलने वाले नेताओं में शुमार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *