18 April 2025

देहरादून के रेड सिग्नल पर आपकी गाड़ी के पास कोई आए और बोले थोड़ा खिड़की नीचे कर दें कुछ पूछना है, तो ऐसा बिल्कुल मत करना

0
Oplus_131072

Oplus_131072

अगर आपकी कार ट्रैफिक सिग्नल में खड़ी हैं और किसी के द्वारा अगर आपको बातों में उलझाया जा रहा है तो जरा सावधान हो जाइए। बातों में उलझना आपको महंगा पड़ सकता है, और आपके कीमती सामान की चपत लग सकती है। शहर में ठग गिरोह सक्रिय हो गया है जिसने देहरादून के सिग्नलों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। शहरभर में अभी तक पुलिस के सामने तीन ऐसे मामले आ चुके है दूसरी तरफ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का नाम ठक ठक बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड के मोटे अनाज के साथ-साथ कीवी और ड्रैगन फ्रूट को मिलेगा बड़ा मार्केट

 

ऐसे बातों में उलझाकर चुराते है फोन

 

देहरादून के भंडारी बाग के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को सिग्नल पर चोरी की ऐसी ही वारदात की जानकारी दी। व्यक्ति ने बताया कि उसकी कार शिमला बाइपास स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी थी इसी दौरान दो व्यक्ति कार के दोनों तरफ से आए और शीशा खटखटाना लगे उन्हें लगा कि वह कुछ कहना चाहते हैं। लिहाजा व्यक्ति ने कांच नीचे कर कर बात करी इसी बीच दूसरे वाले व्यक्ति ने कुछ कहना शुरू किया तो वह उसकी बातों में उलझ गए इसी का फायदा उठाते हुए एक व्यक्ति ने कार में रखा मोबाइल चोरी कर लिया और वहां से चले गए ऐसी ही शिकायत पुलिस को अन्य जगह से भी मिली।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड के मोटे अनाज के साथ-साथ कीवी और ड्रैगन फ्रूट को मिलेगा बड़ा मार्केट

 

देहरादून पुलिस ने किए मुकदमे दर्ज

 

देहरादून पुलिस ने मामले में मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है तीनों मामले में मुकदमा दर्ज किए गए हैं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

सीट पर न रखे मोबाइल

 

गिरोह ऐसी गाड़ी को चिन्हित करता है जिन पर महंगा मोबाइल मिलने के संभावना रहती है अपनी योजना के मुताबिक ऐसी ही गाड़ियों के शीशे को खटखटाया जाता है जिनका मोबाइल डैशबोर्ड पर पड़ा होता है गिरोह करीब 2 साल बाद सक्रिय हुआ इससे पहले साल 2023 में पटेल नगर कोतवाली आदि क्षेत्रों में ठक ठक गैंग ने दर्जनों कारों में इसी तरह की चोरी की वारदातों का अंजाम दिया उस समय पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed