विकासनगर क्षेत्र में हुआ भूस्खलन, चपेट में आया जाखण गांव। देहरादून के कप्तान पहुंचे रात में ही हालत का जायजा लेने
16 अगस्त की सायं देहरादून पुलिस कप्तान ने लांगा रोड विकासनगर में भूस्खलन की जद में आए जाखण गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। दोपहर के समय हुए भूस्खलन में जाखण गाँव के 09 मकान तथा 07 गौशालाये पूर्ण रूप से जमींदोज हो गए, जिसमें कुल 16 परिवारो के 50 लोग रहते थे। घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि या पशु हानि नहीं हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रभावित लोगों को पछता गांव के स्कूल में बनाये राहत कैम्प में सुरक्षित रूकवाया गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस द्वारा एस0डी0आर0एफ0 के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।