20 April 2025

नरेंद्रनगर में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, आम लोगों में खुशी की लहर

0
IMG-20241207-WA0021

सिविल, रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत नरेंद्रनगर में केंद्रीय विद्यालय(केवी) कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। इस पर सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार व्यक्त किया है।

शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर में केवी को मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। कहा कि केवी में बच्चों को अच्छी पढ़ाई की सुविधा मिलेगी, जिससे उनके सुदृढ भविष्य का निर्माण होगा। निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका नरेंद्रनगर राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में नरेंद्रनगर विधानसभा का चहुंमुखी विकास हो रहा है। यहां केवी की स्वीकृति मिलने पर उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार जताया। कहा कि केवी मुख्य रूप से रक्षा और अर्धसैनिक बलों सहित केंद्र सरकार के स्थानांतरणीय और गैर स्थानांतरणीय कर्मचारियों के बच्चों और देश के दूरदराज स्थानों में रहने वाले लोगों सहित अस्थायी आबादी और अन्य लोगों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खाले जाते हैं। ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने कहा कि देश में 85 नए केवी खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें से नरेंद्रनगर में केवी की स्वीकृति मिलना उपलब्धि पूर्ण है। बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, नवीन शिक्षण पद्धति और अद्यतन बुनियादी ढांचा होने के कारण केवी स्कूल की मांग अधिक है। इस पर निवर्तमान अध्यक्ष ने भी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार जताया।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड के मोटे अनाज के साथ-साथ कीवी और ड्रैगन फ्रूट को मिलेगा बड़ा मार्केट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed