देहरादून में अगर है अवैध निर्माण तो MDDA कर देगा सील, MDDA ने चलाया अभियान
देहरादून।
MDDA के क्षेत्र में ऐसे कई निर्माण है जो पूरी तरह से अवैध निर्माण है, बिना Mussoorie Dehradun Development Authority के अनुमति के बनाए गए हैं। और ऐसे ही निर्माणों को लेकर MDDA लगातार अभियान चलाता रहते हैं और एक बार फिर से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशानुसार अवैध निर्माणों के खिलाफ जनपद में लगातार कार्रवाई की गई। जिसमें तीन प्रकरणों में कार्रवाई की गई।
कौलागढ़ रोड पर मैसर्स तनुज फेब्रिकेशन के द्वारा अवैध निर्माण कर लिया गया था। । प्रकरण में अधिशासी अभियंता की ओर से सीलिंग आदेश जारी किए गए थे। इसी क्रम में टीम में शामिल सहायक अभियंता विनय सिंह रावत, अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह चैहान व सुपरवाइजर नरेंद्र सिंह की टीम ने उक्त को सील कर दिया।
एक अन्य प्रकरण में बल्लीवाला फ्लाईओवर के नजदीक राजधानी एनक्लेव में भी एक व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण किया गया था जिसे भी आज सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, सहायक अभियंता हितेंद्र शर्मा व सुपरवाइजर सतीश की टीम ने सील करा दिया।
रविन्द्र पुरम मियांवाला में बीना एवं रविंद्र द्वारा अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया गया था। प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता ने प्रकरण में सीलिंग आदेश जारी किए थे। आज मौके पर पहुँची टीम ने इसे सील करा दिया। टीम में सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता अनुज पांडेय, शैलेंद्र शाह व सुपरवाइजर नरेंद्र शर्मा शामिल थे।