19 July 2025

केंद्र ने किया तय, 25 जून को मनाया जाएगा “संविधान हत्या दिवस” बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

0
20240713_080652

भाजपा ने केंद्र द्वारा 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, लोकतंत्र के इस काले अध्याय और लोकतंत्र बचाने वाले सेनानियों को याद रखना बेहद आवश्यक है। साथ ही यह उनके लिए भी आइना दिखाने का काम करेगा, जो संविधान और लोकतन्त्र समाप्त होने का भ्रम फैलाते हैं ।

ये भी पढ़ें:   सैफई के केदारनाथ मंदिर निर्माण पर महापंचायत की दो टूक, इसको लेकर जाएंगे न्यायालय की शरण में

 

उन्होंने कहा, वर्तमान और आने वाले वाली पीढ़ी को 25 जून, 1975 का वो कड़वा सच जानने की जरूरत है, जिसके तहत तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोटा गया । लाखों सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं को बिना किसी जुर्म के सलाखों के पीछे ठूंस दिया गया। समाचार पत्रों एवम पत्रकारों पर प्रतिबंध लगाकर अभिव्यक्ति की आजादी छीनी गई । इस दुखद दिन को याद करने से देश हमेशा सतर्क रहेगा कि किसी भी तरह से ऐसी परिस्थितियों को आने से रोकना है ।

ये भी पढ़ें:   दून पुलिस के इस जवान के नहीं थम रहे कदम, 82वीं बार किया रक्त दान

 

साथ ही उन्होंने कटाक्ष किया कि संविधान समाप्त होने का झूठ फैलाने वालों को यह दिन याद दिलाता रहेगा कि कैसे न्यायालय के निर्णयों और संसद का अपहरण कर संविधान समाप्त किया जाता है। जो लोग लोकतंत्र की हत्या की अफवाह प्रसारित करते हैं, उनकी आंखें भी शर्म से झुक जाएंगी जब इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर हुए अत्याचार का जिक्र होगा। यूं भी, एक जीवंत समाज को अपनी तरक्की और बेहतरी के लिए अपने अच्छे और बुरे, दोनों समय को याद करना चाहिए, विशेषकर स्वास्थ्य लोकतंत्र में ।

ये भी पढ़ें:  

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *