27 December 2024

जमकर हुई बर्फबारी, स्थानीय लोगों ने नृत्य करके मनाया जश्न

0

चकराता क्षेत्र में मौसम के दूसरे हिमपात के दौरान उत्साहित जनजातीय समुदाय के लोगों ने अपने ही अंदाज में लोक नृत्य कर हिमपात का जश्न मनाया। दरअसल इस इस वक़्त होने वाला हिमपात सेब, आड़ू, खुमानी की बागवानी सहित अन्य फसलों के दृष्टिकोण से भी लाभदायक रहता है इसी वजह से स्थानीय बागवान और काश्तकार खुश दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:   26 दिसंबर कोे हल्द्वानी से शुरू होने जा रही है मशाल रैली, 99 स्थानों में बिखरेगी रोशनी

और नाच गाना कर रहे हैं। वहीं जहाँ एक ओर चकराता की कोटी कनासर, लोखंडी, मोइला टाप, खड़म्बा, बुधेर, देववन, आदि ऊंची चोटियाँ दोपहर बाद बर्फ से लकदक नजर आईं तो वहीं दूसरी ओर चकराता केंंट बाज़ार, चुरानी, बैराटखाई जैसे पर्यटक स्थलों पर भी जमकर हिमपात हो रहा है जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसायी भी खासे खुश हैं। माना जा रहा है अगले दो से चार दिन पर्यटकों का भारी हुजूम चकराता की ओर रूख कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *