गुरुद्वारा के प्रमुख बाबा तरसेम की गोली मारकर हत्या, सुबह 6 बजे का मामला
देहरादून
उत्तराखण्ड से इस वक़्त की बड़ी खबर
उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में स्थित नानकमत्ता गुरुद्वारा के प्रमुख बाबा तरसेम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
सुबह 6:00 बजे गुरुद्वारा परिसर परिसर मेंदो बाइकों पर सवार होकर आए चार अज्ञात हमलावरों ने तरसेम सिंह को गोली मारी और मौके से फरार हो गए।
कुछ ही देर में बाबा तरसेम सिंह ने दम तोड दिया है।
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुका है।
आपको बताते चलें सिख समुदाय का यह प्रमुख प्रसिद्ध गुरुद्वारा है।
जहां देश विदेश से बड़ी आस्था के साथ सिख श्रद्धालु आते हैं ।
पुलिस सूत्रों की माने तो हत्या की वजह तलाशने के साथ ही हत्यारों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
पुलिस हत्याकांड के पीछे गुरुद्वारे से जुड़ा कोई विवाद से लेकर खालिस्तान एंगल भी देख रही है।