13 November 2024

तिरुपति बालाजी के मिलावटी प्रसाद(नकली घी) के तार जुड़े उत्तराखंड से, उत्तराखंड में बन रहा था घी!

0

तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू वाले प्रसाद मे मिलावट का मामला चर्चाओं में है । आश्चर्य जनक बात ये है कि लड्डू के घी में मिलावट के तार उत्तराखंड से जुड़े हुए हैं । यहां की कंपनी में बने घी का इस्तेमाल तिरुपति बालाजी के प्रसाद में हो रहा था ।

खास रिर्पोट ! 

आंध्रप्रदेश स्थित तिरुपति बाला जी के मंदिर में लड्डू का जो प्रसाद दिया जा रहा था उसके घी में मिलावट की बात सामने आई थी। घी में पशु की चर्बी होने तक की बात कही गई थी। जैसे ही बात सामने आई इसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। एक साथ करोड़ों हिंदुओं को आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। वहीं तिरुपति बाला जी मंदिर के प्रसाद में लिए जाने वाले लड्डू के घी में मिलावट को लेकर उत्तराखंड सरकार भी अब बैकफुट में नजर आ रही है। इस बड़ी घटना को लेकर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है की कल ही उन्होंने अपने विभाग को जांच के लिए भेजा है, और जल्द ही मामले में बड़ी कार्यवाई होगी। उन्होंने बताया कि जैसे ही मामले के बारे में जानकारी मिली तुरंत खाद्य विभाग के लोगों को सैंपलिंग के लिए भेजा गया ओर बहुत जल्दी रिजल्ट जायेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:   वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक मुकुल शर्मा और संस्था संख्य योग फाऊंडेशन ने अभी तक दिलाई 50 हजार युवाओं को एक बड़ी शपथ

 

सौरभ बहुगुण, कैबिनेट मंत्री

 

 

रविवार को आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भगवानपुर स्थित घी बनाने वाली एक कंपनी पर छापा मारा। इस को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग टीम के अधिकारी योगेंद्र भंडारी व महिमानन्द जोशी सहित अन्य अधिकारियों ने फैक्ट्री में पहुँचकर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्बारा शिकायत मिल रही थी कि इस कंपनी में जो देसी घी बनाया जा रहा है उसमें मिलावट की जा रही है लेकिन जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम फैक्ट्री पहुँची तो वहाँ किसी तरह का कोई भी प्रोडक्ट बनता हुआ नही मिला है। बस खाली रैपर और डब्बे रखे हुए थे। वही टीम को कंपनी में दो वर्कर मिले जिनसे जानकारी ली गई तो कर्मचारियों ने बताया कि एक महीने से कम्पनी में कोई प्रोडक्शन नही हो रहा है जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने कंपनी को कागजात दिखाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच के मामले में जांच कर रही है और वह भी अपनी तरफ से रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय टीम को भेजेंगे।

ये भी पढ़ें:   वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक मुकुल शर्मा और संस्था संख्य योग फाऊंडेशन ने अभी तक दिलाई 50 हजार युवाओं को एक बड़ी शपथ

 

महिमानंद जोशी (खाद्य सुरक्षा अधिकारी )

 

इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है की सभी सनातन धर्मी क्रोध में हैं क्योंकि जिसको हमारे हिंदू धर्म में वर्जित माना गया है उसका सेवन प्रसाद में कराया गया । उन्होंने कहा कि जो पार्टी सनातन धर्म के नाम पर वोट मांगती है , सनातन धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है उस पार्टी के तहत ये हुआ है । उन्होंने कहा कि देवभूमि में जहां भाजपा की सरकार है वहां से घी सप्लाई हुआ है वहां के अपराधी अभी तक नहीं पकड़े गए ओर आश्चर्यजनक है कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए लाइसेंस में और भाजपा की सरकार में ये फैक्ट्री चल रही थी। वहीं शंकराचार्य जी ने भी इसपर अफसोस जताया है ओर जो लोग पूरी आस्था के संग जाते थे उनलोगों को कितना बड़ा घात पहुंचा है इसकी कल्पना भारतीय जनता पार्टी नहीं कर सकती।

ये भी पढ़ें:   वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक मुकुल शर्मा और संस्था संख्य योग फाऊंडेशन ने अभी तक दिलाई 50 हजार युवाओं को एक बड़ी शपथ

 

करन माहरा , प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

 

उत्तराखंड को पूरे भारत में देवभूमि के नाम से जाना जाता है उत्तराखंड से भी करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुडी हुई है वही तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावटी घी का उत्तराखंड से ताल्लुख रखना अब कई सवालों के घेरे में है । एक तरफ सरकार कार्यवाही की बात कर रही है तो वहीं विपक्ष सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है देखना होगा कि इस मामले पर कितनी सख्ती से कार्यवाही की जाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed