पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, उन्होंने कहा मै सुरक्षित हूं

शुक्रवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हादसे की शिकार हो गई। उनकी कार अचानक सामने आए एक वाहन को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर अन्य गाड़ियों से टकरा गई, और फिर डिवाइडर से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में बाद खुद हरीश रावत ने जानकारी दी कि हादसे में वाहन में मौजूद चालक, सुरक्षा गार्ड सहित सभी लोग सुरक्षित हैं। और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और तुरंत दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजा गया।
हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से दूरभाष पर वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम जानी। मुख्यमंत्री ने वाहन दुर्घटना में हरीश रावत के सकुशल बचने पर ईश्वर का आभार व्यक्त किया और उनकी पूर्ण कुशलता की कामना की।