दून पुलिस के इस जवान के नहीं थम रहे कदम, 82वीं बार किया रक्त दान

किसी भी अपरिहार्य स्थिति अथवा संकट की घडी में सदैव आमजन की सेवा हेतु तत्पर रहने वाली उत्तराखंड पुलिस द्वारा एक बार फ़िर मित्रता, सेवा, सुरक्षा के मूल मंत्र को चरित्रार्थ
करते हुए अपने मानवता के कर्तव्यों को अंजाम देने की मिसाल पेश की है।
व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राफिक ऐरा हॉस्पिटल देहरादून में उपचाराधीन एक व्यक्ति को रक्त की नितांत आवश्यकता है, जिस पर SSP ऑफिस देहरादून में नियुक्त कॉ0 शाहनवाज द्वारा तत्काल ग्राफिक ऐरा हॉस्पिटल जाकर स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए उपचाराधीन व्यक्ति की सहायता करते हुए उत्तराखंड पुलिस के मानवता के कर्तव्यों का निर्वहन किया गया।
जिस पर उपचाराधीन व्यक्ति के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
शाहनवाज ने रक्त दान पहली बार या 10वीं बार नहीं दिखाया, अभी तक उनके द्वारा 81वीं बार रक्तदान किया जा चुका है। और उनका कहना है कि मैं लगातार रक्त दान करता रहूंगा, कभी कभी वो एक साल में 3 से ज्यादा बार भी रक्त दान कर देते हैं। शाहनवाज ने कई बार रोज तोड़कर भी रक्तदान किया है।