27 December 2024

धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, इनपर लगी कैबिनेट की मुहर

0

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक समाप्त, कई विषयों पर हुई चर्चा और लगी कैबिनेट की मुहर

 

परिवहन निगम मे मृत आश्रितो के 95 पद फ्रीज किए गए थे उन्हें खोल दिया गया है

आवास विभाग से बड़ी खबर पेट्रोल पम्प की दूरी नाले से दूरी 5 मीटर कर दी गई है

 

उत्तराखंड को 815.71 करोड़ रुपये की धनराशि केंद्र ने जारी की, सीएम धामी ने जताया आभार

ये भी पढ़ें:   26 दिसंबर कोे हल्द्वानी से शुरू होने जा रही है मशाल रैली, 99 स्थानों में बिखरेगी रोशनी

Ucc को लेकर हुए आदेश को लेकर बड़ा फैसला जों काम हुए है कार्यकाल बढ़ाया गए ये तमाम

 

कर्मचारी बीमा और बचत योजना मे कर्मचारियों का प्रीमियम बढ़ाया गया

 

समूह ग के पदों को लेकर बड़ा फैसला मृतक आश्रितो को भर्ती करने मेअब नहीं होगी कोई रुकावट

 

समस्त राज्य मे सीड़ा ही करेंगी औद्योगिक इकाइयों के नक्शे पास

ये भी पढ़ें:   कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव महर्षि ने किया मेयर पद के लिए दावेदारी

 

अंत्योदय के कार्ड धारकों को ₹8 किलो नमक देने को मंजूरी

 

पशुपालन विभाग से मोबाईल वैन सभी ब्लॉक मे देने को लेकर फैसला सरकार खुद के बजट से लेगी वैन

 

यूजर चार्ज अब पशु चिकित्सालय मे 75 प्रतिशत चिकित्सालय रख सकेगा 25% ट्रेजरी में जमा कराएगा

 

मेडिकल कालेजों मे डॉक्टरों के बांड को लेकर बड़ा फैसला अब 2 साल सीनियर रेजिडेंट के रूप मे रहेंगे

ये भी पढ़ें:   सीएम धामी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कांग्रेस पार्टी, जिसने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का हमेशा अपमान किया- सीएम धामी

 

मुख्य विकास अधिकारी के 4 पद BDO कैडर से भरे जाते है अब उपायुक्त परियोजना के नाम से भरे जाएंगे

 

बद्रीकेदार मंदिर समिति की भर्ती नियमावली को मंजूरी दी गई

 

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना अब बालिका और बालक दोनों को किट देने को मंजूरी

 

कैबिनेट फैसले

CamScanner 12-22-2023 19.19.26

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *