1 July 2025

शांत वादियों में बसा देहरादून होता जा रहा अशांत, करणी सेना के जिला अध्यक्ष पर चलाई गई ताबड़तोड़ गोलियां।

0
Screenshot_2023-09-13-08-48-02-18_c1ebbaff44ba152fb7f7c2e1f7129fd1.jpg

उत्तराखंड की शांत वादियों में बसा देहरादून पिछले कुछ समय से अब अशांत होता जा रहा है। खासतौर पर बात करें जब माफियागिरी की तो यह भी अब खुलकर देहरादून में नजर आने लगा है। और देर रात इसी का एक और उदाहरण सामने आया जब करणी सेना के जिला अध्यक्ष के ऊपर किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। बताया जा रहा है कि दो लोग बाइक में सवार होकर जीएमएस रोड में करणी सेवा के जिला अध्यक्ष के पास पहुंचे और उन्होंने घटना को अंजाम दिया , तकरीबन 5 राउंड फायरिंग गाड़ी के ऊपर करके वह वहां से भाग गए।

ये भी पढ़ें:   कांग्रेस ने क्यों कहा, मुख्यमंत्री का महेंद्र भट्ट के नामांकन में जाना है अघोषित आपातकाल ! 

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि यह किसी पुरानी रंजिश का मामला है, वहीं पुलिस अब सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की तलाश में जुड़ गई है।

पुरानी रंजिश बताई जा रही है वजह- सूत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed