प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने की डीजीपी से मुलाकात

आज वरिष्ठ कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं पर शीघ्र कानूनी कार्यवाई किये जाने तथा प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किये जाने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही की अपेक्षा की।
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी खड़े किए। उहोंने कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में आये दिन लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार तथा सत्ता के संरक्षण में पल रहे अपराधियों द्वारा ठगी व फ्राड की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पुलिस की नाक के नीचे नैनीताल में सरेआम हुए सदस्यों के अपहरण व बेतालघाट में खुलेआम फायरिंग की घटनाओं ने देवभूमि को कलंकित किया है।