18 August 2025

सीएम धामी का एक बार फिर से दिल्ली दौरा

0
Screenshot_2023-10-03-14-55-22-28_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg

दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिति 2023 के लिए निवेशकों को लुभाने और राज्य में बड़े निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार शाम दिल्ली दौरे पर रवाना होंगे जहां उत्तराखंड सदन में मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के बाद बुधवार 4 अक्टूबर को बड़े उद्योगपतियों के बीच मुख्यमंत्री का रोड शो होगा इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश के नामी उद्योग घरानों के साथ मुलाकात करेंगे, इससे पहले मुख्यमंत्री हाल ही में लंदन दौरे पर गए थे जहां उन्होंने बड़े उद्योग समूहों के साथ 12500 हजार करोड़ के करार भी किए थे राज्य सरकार इस कोशिश में है कि प्रदेश में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़े निवेश आ सकें ….4 अक्टूबर को दिल्ली में रोड शो के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ एक प्रतिनिधि मंडल सिंगापुर ताइवान और दुबई के दौरे पर भी जा सकते हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की दिल्ली में रोड शो के दौरान उद्योग जगत की कई बड़ी हस्तियों से उनकी मुलाकात होगी जिन्हें उत्तराखंड में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले कई बड़े उद्योग उत्तराखंड में निवेश के लिए अपने प्रस्ताव दे चुके हैं ऐसे में सरकार को उम्मीद है कि इन्वेस्टर समिट के आयोजन से पहले प्रदेश में बड़े निवेशों की स्वीकृति होंगी।

ये भी पढ़ें:   आखिर कैसे आई धराली आपदा, एसडीआरएफ की टीम ने किया खीर गंगा उद्गम स्थल तक उच्च स्तरीय रैकी और भौतिक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *