12 December 2024

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पहुंचे अपने पैतृक गांव, हुए भावुक किया अपने दादा जी को याद

0

पौड़ी गढ़वाल:

अक्सर देखा जाता है कि जब कोई व्यक्ति सफल होता है तो वह बहुत कम अपनी जड़ों से जुड़ा रहता है, और जो अपनी जड़ों से जुड़ा रहता है वह और भी ज्यादा आगे जाता है।

वही उत्तराखंड के युवा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा एक ऐसा ही उदाहरण है सौरभ बहुगुणा उत्तराखंड की मूल भावना को अपने व्यक्तित्व में समाहित रखते हैं। और कुछ ऐसा ही तब नजर आया जब सौरभ बहुगुणा पौड़ी बुघाणी स्थित अपने पैतृक निवास पर पहुंचे, इस दौरान उनकी आंखें कई बार भावुकता और विनम्रता के भाव से भरी दिखाई पड़ीं।

 

अपने दादा स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के व्यक्तित्व और उनकी विचारधारा के प्रशंसक सौरभ जब हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय संग्रहालय पहुंचे तो उनकी जिज्ञासा का ठिकाना नहीं था। बता दें कि सौरभ बहुगुणा सोमवार को अपने परिवार के साथ देवलगढ़ में श्री गौरा देवी मंदिर और मां श्री राजराजेश्वरी जी सिद्धपीठ में दर्शन के बाद गढ़वाल जनपद के बुघाणी में स्थित अपने पैतृक निवास स्थान पर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें:   क्या आपके बच्चे की बन गई यूनिक आईडी,10 लाख से अधिक छात्रों की बनी अपार आईडी

यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की स्मृतियों को याद किया और उनके बारे में कई लो


गों से बातचीत भी की। युवा मंत्री ने बताया कि लोग हेमवती नंदन बहुगुणा को आज भी याद करते हैं। उन्होंने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म उनके परिवार में हुआ और उनके नेक कार्यों को आगे बढ़ाने का अवसर मुझे मिला। यहां गांव का वातावरण निजी तौर पर मेरे लिए भावनाओं का तीर्थ है।”

ये भी पढ़ें:   16 दिसंबर को मनाया जाएगा विजय दिवस, तेजी से की जा रही तैयारियां

इस दौरान सौरभ बहुगुणा ने आस पड़ोस के लोगों और परिजनों के साथ बैठकर भोजन भी ग्रहण किया। उन्होंने आस पड़ोस के बड़े बुजुर्गों से मुलाकात कर अपने दादा के बारे में बातचीत की। इस अवसर पर कई बार सौरभ भावुक भी नज़र आए। उन्होंने कहा कि यहां आना उनके लिए हमेशा ही खास रहता है।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर, 23- PCS पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण तैनाती आदेश जारी

गौरतलब है कि सौरभ बहुगुणा प्रदेश के सबसे अधिक सक्रिय मंत्रियों में गिने जाते हैं। पहाड़ों में उनके दौरे आम सी बात हैं। उन्होंने बुघाणी के लोगों से वादा भी किया है कि वह आगे भी यहां आते रहेंगे। लाज़मी है, सौरभ बहुगुणा के व्यक्तित्व के अंदर उत्तराखंड पूर्ण रूप से बसता है। ठीक हेमवती नंदन बहुगुणा की तरह ही, वह अपनी जड़ों से जुड़े हुए व्यक्ति और जन नेता के रूप में जाने जाते हैं। कहीं ना कहीं, आज राज्य में उनकी बढ़ती ख्याति भी इसी सरल अंदाज और पहाड़ों की परवरिश की देन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *