आखिर क्यों कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मै सितारगंज का विधायक हूं वहां की समस्याओं को उठाना मेरी जिम्मेदारी है”

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने बताया है कि मै उत्तराखंड का बेटा हूं। उन्होंने यह पोस्ट तब की जब उनका एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इसके साथ ही कई लोगों ने उस पत्र को लेकर मंत्री बहुगुणा को की कठघरे में खड़ा कर दिया। पत्र में उन्होंने सितारगंज के बंगाली समाज की बात को रखा था। जिसके बाद कई लोगों ने इसको ही मुद्दा बना दिया। जिसके बाद सौरभ बहुगुणा ने एक पोस्ट सांझा किया है।
सोशल मीडिया पोस्ट
“उत्तराखंड मेरा घर है, मेरा परिवार है, मेरी कर्मभूमि है”पहाड़ हो या मैदान, हर समाज के सम्मान और विकास के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता है। हाल ही में मेरे एक पत्र को लेकर नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। मैं सितारगंज का विधायक हूं, वहां की समस्याओं को उठाना मेरी जिम्मेदारी है। गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान बंगाली समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर मैंने विधानसभा अध्यक्ष महोदय को पत्र सौंपा, क्योंकि क्षेत्र की जनता की भावनाओं का सम्मान करना मेरा कर्तव्य है।
पर्वतीय समाज पर हुई असभ्य टिप्पणी पर भी मैंने उस ही दिन अफसोस जताया। उत्तराखंड की असली ताकत उसकी एकता में है, न कि किसी भी तरह के विभाजन में। हम तभी आगे बढ़ सकते हैं जब हर समाज, हर क्षेत्र को समान सम्मान मिले।
मेरे पिताजी और दादाजी ने हमेशा जनसेवा को प्राथमिकता दी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में हम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं, जो हमें जोड़ने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।उत्तराखंड के हर वर्ग ने मेरे परिवार को स्नेह और समर्थन दिया है, और मैं हर समाज के साथ मिलकर राज्य के विकास के लिए समर्पित हूं। आइए, अपनी ऊर्जा समाज को जोड़ने और उत्तराखंड के विकास में लगाएं। यही हमारी परंपरा और असली पहचान है।