देहरादून में आखिर ये चल क्या रहा है, नौकरी के नाम पर अश्लील वीडियो बनवाने का मामला आया सामने

राजधानी देहरादून से सनसनीखेज करने वाला मामला सामने आया है… थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर युवतियों से अश्लील वीडियो बनवाने का घिनौना खेल चल रहा था। बताया जा रहा है कि प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से युवतियों को कंपनी में जॉब का लालच देकर बुलाया जाता था जिसके बाद उनसे उनसे रुपय वसूले जाते थे… और फिर रात में दस बजे उनसे सोशल मीडिया अकाउंट से अश्लील वीडियो कराया जाता था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे बिलिंग काउंटर पर जॉब ऑफर किया गया था, लेकिन कंपनी पहुँचने के बाद सच्चाई सामने आई। मामला अब थाना नेहरू कॉलोनी में दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने भी सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं पुलिस ने कंपनी के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पीड़ित युवती
सूरज चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष , करणी सेना शक्ति