10 September 2024

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने दिया अपने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा

0

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने अपने 50 समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जोत सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए इस्तीफा दिया है। वही जोत सिंह बिष्ट ने कई सारे सवाल भी आम आदमी पार्टी के ऊपर खड़े किए हैं।

 

जोत सिंह बिष्ट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि हम जिस मकसद से आम आदमी पार्टी में आए थे वह पूरा होता नहीं दिख रहा है। आगे उन्होंने कहा है कि हम पिछले विधानसभा चुनाव के बाद एक मकसद के साथ आम आदमी पार्टी में आए थे, हमने सोचा था कि हम इस प्रदेश में एक नई पार्टी को खड़ा कर के इस प्रदेश के लिए कुछ बेहतर करके दिखाएंगे। हमने इसके लिए कोशिश की लगातार की प्रयास भी किया, आगे उन्होंने अनूप नौटियाल से लेकर कर्नल कोठियाल तक का उदाहरण देते हुए कहा कि वह जो एक तबके की पहचान थे, आम आदमी पार्टी में उनको काम करने की जगह परेशान किया गया। और आज यही हमारे साथ हो रहा है उत्तराखंड आम आदमी पार्टी में प्रदेश में जिसके अंदर नेतृत्व करने की क्षमता है जिसके अंदर काम करने का जुनून है उसे रोका जा रहा है। ऐसे में मैं और मेरे साथ डॉक्टर आर पी रतूड़ी, कमलेश रमन जैसे नेताओं ने भी यह फैसला लिया है कि हम आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हैं।

ये भी पढ़ें:   देहरादून डीएम ने कुछ दिन पहले ही संभाला कार्यभार, और बीजेपी विधायक ने दे दी नसीहत

https://www.youtube.com/watch?v=iZR6ckASpw4

 

आम आदमी पार्टी में आने से पहले जोत सिंह बिष्ट कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रह चुके हैं साथ ही वह विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *