14 October 2025

99 नॉट आउट- जानेमाने मनोवैज्ञानिक तथा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मुकुल शर्मा ने किया फिर से रक्तदान

0
IMG-20250521-WA0091

 

 

भारत के राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक तथा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मुकुल शर्मा ने आज 99 बार रक्तदान डी ए बी पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी देहरादून में आयोजित रक्तदान शिविर में किया, डॉ शर्मा 18 साल की उम्र से हर 3 महीने में रक्तदान करते आ रहे हैं डॉ शर्मा ने अनगिनत कैंप भी ऑर्गेनाइज किए हैं डॉ शर्मा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइकोमेट्रिक काउंसलिंग, सांख्य योग फाऊंडेशन तथा पुनः आरंभ के के संस्थापक अध्यक्ष हैं

ये भी पढ़ें:   आपदा प्रभावित क्षेत्रों सरखेत और घंतूकासेरा का स्थलीय निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

कि आज की रक्तदान शिविर में महंत इंद्रेश ब्लड विभाग की तरफ से अमित चंद्रा जी तथा अति सम्मानित स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर शालिनी सामध्या उपस्थिति रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *