18 December 2024

Congress विधायक मदन सिंह बिष्ट के वायरल वीडियो पर सामने आई विधानसभा अध्यक्ष और सीएम धामी की प्रतिक्रिया

0

कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. बीते 16 सितम्बर की रात विधायक का पारा चढ़ गया. वह अपने समर्थकों के साथ द्वाराहाट इंजीनिरिंग कॉलेज के निदेशक केके एस मेर पर आगबबूला होते हुए उनके आवास पर धमक उठे. वीडियो में मदन हंगामा करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। साथ ही उनका कहना है की इंजीनिरिंग कॉलेज के निदेशक उनका फोन नही उठाते हैं।

ये भी पढ़ें:   कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर पर ED की छापेमारी

वहीं कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट के वायरल वीडियो पर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है जिस तरीके से वीडियो में विधायक नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के हर मसले पर बयान आते हैं इसलिए इस मामले पर भी कांग्रेस नेताओं को बयान देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:   चमोली जिले के खैनुरी गांव के अनाथ बच्चों का सहारा बने सीएम धामी, सोशल मीडिया पर सतेंद्र नाम के युवा ने बताई थी बच्चों की पीढ़ा

वहीं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का इस मामले में कहना है कि, चाहे अधिकारी हो या विधायक सभी को अपनी हद में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने भी इस वीडियो को देखा है। वो देवभूमि के विधायक हैं, इसलिए उनको अपने बोलने पर संयम रखना चाहिए। नाराजगी व्यक्त करने का तरीका सामान्य होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:   केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश को आपदा प्रबन्धन हेतु स्वीकृत किये 1480 करोड

हंगामे की वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *